नेशनल डेस्क : Jharkhand सरकार ने राज्यकर्मियों के लिए शुक्रवार को स्वास्थ्य बीमा योजना लॉन्च की। विधानसभा के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि इससे राज्यकर्मियों के साथ-साथ पेंशनर, विधानसभा के सदस्य, पूर्व सदस्य, विश्वविद्यालयों के शिक्षक एवं कर्मी और निबंधित अधिवक्ता भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि हर वर्ग के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के समाधान में सरकार मददगार बने।
इस योजना के दायरे में आने वालों को पांच लाख रुपए तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। गंभीर बीमारियों की स्थिति में कुल 10 लाख रुपए तक के इलाज का खर्च देय होगा। प्रावधान किया गया है कि विशेष परिस्थितियों में लाभुकों को एयर एंबुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार ने इस स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों को जोड़ने के लिए एक पोर्टल विकसित किया है। इसके जरिए ऑनलाइन आवेदन करते हुए योजना का लाभ उठाया जा सकेगा।
आज इलाज का खर्च आसमान छू रहा
योजना की शुरुआत करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, ’आज व्यक्तिगत तौर पर बेहद सुखद अनुभव हो रहा है। वर्तमान समय में लोगों की स्वास्थ्य समस्या बढ़ रही है। खान-पान, रहन-सहन और कार्य प्रणाली की जो व्यवस्था है, उसमें हर कोई किसी न किसी स्वास्थ्य समस्या से ग्रसित है।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘आज इलाज का खर्च आसमान छू रहा है। जैसा अस्पताल, चिकित्सक, वैसे खर्च। बड़े-बड़े अस्पतालों, चिकित्सकों, दवाओं और मशीनों के भरोसे जीवन चल रहा है। पूर्व में राज्यकर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का अधिकार दिया गया, आज उसी तरह इन्हें स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ा गया है। राज्य कर्मियों, पेंशनधारियों, अधिवक्ताओं और उनके आश्रितों को इस योजना का लाभ मिलेगा।’
कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर लाई गई यह योजना बेहद महत्वपूर्ण है। राज्य में एक-एक व्यक्ति की स्वास्थ्य सुविधा का ख्याल रखना हमारा कर्त्तव्य है। राज्य में किसी भी परिवार को पैसे की कमी के कारण इलाज से वंचित होना नहीं पड़ेगा। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो, राज्य के श्रम एवं नियोजन मंत्री संजय यादव, मुख्य सचिव अलका तिवारी, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।