जमीन घोटाले में फंसे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आज पूछताछ के लिए दोपहर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी मुख्यमंत्री के रांची स्थित आवास पर पहुंच गए। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सोरेन को आज दोपहर को उनके ही आवास पर पुूछताछ के लिए समन दिया था।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी ठीक समय पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सरकारी आवास पर रांची में पहुंच गए थे। अधिकारियों ने दोपहर को दिए गए समय के अनुसार करीब सवा 1 बजे पूछताछ शुरू कर दी थी। ED के अधिकारियों ने CM सोरेन को जमीन घोटाले से संबंधित प्रश्नावली सौंपी है और जवाब मांगे हैं।
हो सकती है सोरेन की गिरफ्तारी
सूत्रों केस हवाले से पता चला है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने दूसरे दौर की पूछताछ में जिन सवालों के जवाब मांगे हैं यदि उनसे वह संतुष्ट नहीं हुए तो गिरफ्तारी की प्रक्रिया को अंजाम दे सकते हैं। इससे खुद मुख्यमंत्री भी घबराए हुए हैं।
अपनी गिरफ्तारी के मद्देनजर ही उन्होंने पिछले कल अपने विधायकों की बैठक बुलाई थी। बैठक में दो कागजों पर उनके हस्ताक्षर करवाए गए हैं। दोनों कागजों में से एक पर उनकी पत्नी कल्पना को गिरफ्तारी के बाद अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने की संस्तुति करवाई गई है।
जबकि दूसरे कागज पर उनके नजदीकी सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से विधायक चंपई सोरेन के नाम पर सभी की मुहर लगवाई गई है। इसी बीच झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के आदेश पर गृह सचिव को हटाया गया है। उनका प्रभार गृह सचिव को सौंपा गया है।
दिल्ली में ED के अधिकारियों पर केस
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज करवाया है। सोरेन दिल्ली थाने में शिकायत दी है कि अधिकारियों ने उनकी इजाजत के बिना उनके घर में घुसकर तलाशी ली है और उनकी गाड़ी को वहां से उठाकर ले गए। आवेदन की कॉपी रांची के एससी एसटी थाना को भी भेज दी गई है।