Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

खड़गे ने ऑनलाइन क्राउड फंडिंग अभियान डोनेट फॉर देश लॉन्च किया

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजरुन खड़गे ने सोमवार को यहां पार्टी के ऑनलाइन क्राउडफंडिंग अभियान डोनेट फॉर देश की शुरुआत की। यहां 10 राजाजी मार्ग स्थित खड़गे के आवास पर अभियान की शुरुआत के दौरान कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन, पार्टी के वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल, जयराम रमेश और कई अन्य लोग भी मौजूद थे। खड़गे ने खुद ऑनलाइन फंडिंग अभियान के लिए 1.38 लाख रुपये का दान दिया। माकन ने कहा, ‘हमारा उद्घाटन अभियान बेहतर भारत के लिए दान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 138 साल की यात्र की याद दिलाता है।‘

माकन ने कहा, ‘हम समर्थकों को 138 रुपये या 1380 रुपये या 13,800 रुपये या उससे अधिक के गुणकों में दान करने के लिए आमंत्रित करते हैं, जो बेहतर भारत के लिए पार्टी की स्थायी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।‘ उन्होंने कहा कि इस ऑनलाइन क्राउडफंडिंग के लिए दो चैनल बनाए गए हैं। उन्होंने कहा: ‘हम अपने राज्य-स्तरीय पदाधिकारियों, हमारे निर्वाचित प्रतिनिधियों, डीसीसी अध्यक्षों, पीसीसी अध्यक्षों और एआईसीसी पदाधिकारियों को ऑनलाइन क्राउड फंडिंग अभियान में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

Exit mobile version