मुंबई : महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को ऐलान किया कि महाराष्ट्र में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में उनकी पार्टी और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के विधायक शपथ नहीं लेगें। साथ ही उन्होंने राज्य की पुलिस पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाए।
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में जो स्थिति बनी है, उससे जनता को यह महसूस हो रहा है कि सरकार उनके वोटों से नहीं, बल्कि किसी अन्य तरीके से आई है। इससे पूरे महाराष्ट्र की जनभावना आहत हुई है। आज जब मॉक पोलिंग का विरोध चुनाव आयोग और सरकार दोनों कर रहे हैं, तो यह इस बात का संकेत है कि यह सरकार गड़बड़ी से आई है और जनता के वोटों को चुराकर सत्ता में आई है। यह सिद्ध करता है कि सरकार ने इस प्रक्रिया को गलत तरीके से अपनाया। सरकार को अपनी भूमिका समझनी चाहिए, खासकर जब मॉक पोलिंग हो रही हो। यह सरकार की जिम्मेदारी थी, लेकिन सरकार पुलिस के माध्यम से बूथ कैप्चरिंग करवा रही है।’
आज हमने निर्णय लिया है कि हम शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करेंगे
उन्होंने कहा, ‘जब नियमित चुनाव में बूथ कैप्चरिंग हो रही है, तो आज हमने निर्णय लिया है कि हम शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करेंगे। यह फैसला हम जनता की भावनाओं को ध्यान में रखकर ले रहे हैं। इसके अलावा, यह कहना भी जरूरी है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत के पीछे विदेशी फंडिंग और अराजक एनजीओ का हाथ था, जिसकी जांच सरकार को करनी चाहिए।‘
उन्होंने कहा, ‘ हम यह सवाल उठाते हैं कि नांदेड़ में हमारे लोकसभा उम्मीदवार को जितने वोट मिले, वह विधानसभा के उम्मीदवार को क्यों नहीं मिले। विधानसभा के उम्मीदवार को 40 हजार से कम वोट क्यों मिले? इसका भी जवाब सरकार को देना होगा, और इसकी जांच भी होनी चाहिए।‘
उन्होंने कहा, ‘हमारी मांग यह है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सरकार को जो अधिकार प्राप्त हैं, उनका इस्तेमाल करते हुए जांच की जाए। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जनता की यह भावना कि उनका वोट चुराया जा रहा है, इस पर भी मुख्यमंत्री को ध्यान देना चाहिए और उसकी जांच करनी चाहिए।’