Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महिला कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की जीत पर आतिशबाजियां चलाकर कर मनाया जश्न

चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे ने कहा कि आज माननीय सुप्रीम कोर्ट ने किस तरीके से दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया लोकतंत्र को बचाने में जितना काम सुप्रीम कोर्ट ने किया मैं कहती हूं देश का हर नागरिक उसके लिए उनका बहुत शुकराना कर रहा है किस प्रकार से बीजेपी का जुट का मुखौटा आज उतर गया और सच्चाई सामने आई की सत्ता के लॉबी यह लोग कहां तक नीचे गिर सकते हैं आज असल में माना जाए तो चंडीगढ़ के मेयर चुनाव को लेकर जो माननीय सुप्रीम कोर्ट के बेंच ने जो जजमेंट दी है उसके हिसाब से आज चंडीगढ़ में इंडिया गठबंधन का मेयर बन गया और यह भी सिद्ध हो गया 19 तारिक को अनिल मशीन ने कबूल किया है कि हां उसने यह काम गलत मंशा के साथ किया और वोटो को जिस तरीके से उसने खराब की व्हाइट डिक्लेयर किया आज सुप्रीम कोर्ट ने उसी के ऊपर अपनी मोहन लगाते हुए कहा कि यह जो फोटो थी यह सारी इंडिया गठबंधन के मेयर को गई हुई थी जो उन्होंने इनवेलिड की इं इंडिया गठबंधन के मेयर बन चुका है। जो चंडीगढ़ में इंडिया गठबंधन के कुलदीप टीटी जो मेयर के कैंडिडेट थे और इसी के साथ-साथ यह भी कहना चाहूंगी की सुप्रीम कोर्ट ने अनिल मासी को शो कॉज नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा है अनिल मसीह का शौक और नोटिस इस तरीके का है जिस तरीके से वह यह सोचते थे कि शायद आज उनके साथ पूरी बीजेपी खड़ी होगी लेकिन नहीं आज वह कुलप्रीत पाए गए और मैं तो यह भी कहना चाहूंगी कि ऐसे व्यक्ति के ऊपर देशद्रोह का पर्चा दर्ज होना चाहिए और सारी जनता को भी बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगी पूरे देश के लोगों को बधाई देना चाहूंगी जिन लोगों ने लोकतंत्र को बचाने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी थी और यह कहा था कि अगर लोकतंत्र जिंदा है तो वह सुप्रीम कोर्ट के बेंच के फैसले के ऊपर पता चलेगा और यह सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने कर दिखाया बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहती हूं सुप्रीम कोर्ट का जिन्होंने तानाशाही सरकार को के दिया और लोकतंत्र के ऊपर जीत हासिल करके हम सब लोगों को भारतीय होने का एक गौरव अनुभव करवाया। इस जश्न में ज्योति हंस, ममता राय, नीता, और महिला कांग्रेस की महिलाएं मौजूद थे और कांग्रेस के नेता फूलचंद कल्याण, ओम प्रकाश सनी, अनिल उनका साथ सेक्टर 25 के निवासी मौजूद थे।

Exit mobile version