Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नया भारत अपने नागरिकों को सुरक्षा देना भी जानता है और अपनी सीमाओं की सुरक्षा करना भी: सीएम योगी

Yogi Government

Yogi Government

जयपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि नया भारत अपने नागरिकों को सुरक्षा देना भी जानता है और अपनी सीमाओं की सुरक्षा करना भी जानता है। साथ ही आदित्यनाथ ने प्रश्न किया कि क्या आतंकवादियों को मारा जाना सही नहीं है। आदित्यनाथ ब्रिटेन के प्रतिष्ठित समाचार पत्र ‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट का जिक्र कर रहे थे जिसमें दावा किया गया था कि भारतीय खुफिया एजेंसियां 2019 के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति बढ़े दृष्टिकोण के तहत पाकिस्तान में लक्षित हत्याओं में शामिल थीं।

राजस्थान के भरतपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘तीन दिन पहले ब्रिटेन के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र ने कहा था कि पाकिस्तान के अंदर 20 दुर्दांत आतंकवादी मारे गए हैं और यह संभव है कि भारत ने उन्हें मारा हो। जो लोग कल तक उन आतंकियों को पनाह देते थे वे अब एयर स्ट्राइक के डर से भारत के खिलाफ कुछ भी बोलने की हिम्मत नहीं कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गार्जियन की रिपोर्ट और श्त्रोत का आधार क्या है यह हम नहीं जानते. लेकिन यह नया भारत है अपने नागरिकों को सुरक्षा देना भी जानता है और अपनी सीमाओं की सुरक्षा करना भी जानता है।’’ आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया भारत का सम्मान करती है। उन्होंने कहा, ‘‘जब कोई भारतीय नागरिक विदेश जाता है तो उसे सम्मान मिलता है।

सीमाएं सुरक्षित हैं, नक्सलवाद, उग्रवाद और आतंकवाद समाप्त हो गया है।’’ उन्होंने मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य आरोपी पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को जेल में मटन बिरयानी खिलाए जाने संबंधी खबरों का जिक्र करते हुए कहा,‘‘एक तरफ, रिपोर्ट (द गार्जियन द्वारा) कहती है कि आतंकवादियों का सफाया वर्तमान सरकार करा रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार थी जो आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी। उन्होंने प्रश्न किया, ‘‘आतंकवादियों को मारा जाना चाहिए या नहीं? वे समाज पर बोझ हैं और सभी की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। कांग्रेस गरीबों को भूखा रखेगी लेकिन आतंकवादियों को बिरयानी खिलाएगी।’’

Exit mobile version