कांग्रेस के 50 साल के विकास और हमारे दस साल के विकास से तुलना करे राज्य की जनताः केसीआर

खानापुर: तेलंगाना के सीएम केसीआर ने लोगों से यह सोचने को कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान कैसे कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई थी और कितनी सफल हुई. तेलंगाना के सभी लोग इस बारे में विचार-विमर्श कर इस चुनाव में मतदान करें. सीएम केसीआर निर्मल जिले के खानापुर में आयोजित जन आशीर्वाद सभा को संबोधित.

खानापुर: तेलंगाना के सीएम केसीआर ने लोगों से यह सोचने को कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान कैसे कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई थी और कितनी सफल हुई. तेलंगाना के सभी लोग इस बारे में विचार-विमर्श कर इस चुनाव में मतदान करें. सीएम केसीआर निर्मल जिले के खानापुर में आयोजित जन आशीर्वाद सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ”हम राज्य की संपत्ति बढ़ा रहे हैं और जरूरतमंद नागरिकों को पेंशन दे रहे हैं. कांग्रेस शासन में पीने का पानी तक नहीं मिलता था. भारत राष्ट्रीय समिति (बी.आर.एस) के शासन काल में थाण्डों को ग्राम पंचायतों में परिवर्तित कर दिया गया।

कांग्रेस राज में लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिलता था. अब हम कई समुदायों को कल्याणकारी योजनाएं प्रदान कर रहे हैं. बीआरएस दस साल से सत्ता में हैं. हमने किसानों के लिए कई कार्यक्रम चलाए हैं. हम 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली प्रदान करते हैं. कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि सिर्फ 3 घंटे बिजली देंगे क्या ये पर्याप्त है ?

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उनके नेता रेवंत का कहना है कि धरणी पोर्टल को हटाकर बंगाल की खाड़ी में फेंक दिया जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो लोगों को नुकसान होगा. अगर गलती से कांग्रेस जीत गई तो धरणी को सजा मिलेगी. इसके साथ ही रिश्वत और अधिकारियों के चक्कर काटने की पुरानी समस्याएं फिर से शुरू हो जाती हैं।

बीआरएस के दस साल के शासनकाल में हमने कांग्रेस की 50 साल की गरीबी खो दी. मैं भी एक किसान हूं. मैं उनका दर्द जानता हूं. लोगों को धरणी को हटाने से होने वाले कष्टों और कठिनाइयों पर चर्चा करनी चाहिए. केसीआर ने कहा कि खानापुर बी.आर.एस के उम्मीदवार को कार चुनाव चिह्न पर वोट देकर जिताएं।

- विज्ञापन -

Latest News