Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पीएम मोदी 11 फरवरी को झाबुआ से करेंगे चुनावी शंखनाद

भोपाल/झाबुआ। आगामी लोकसभा चुनाव की भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को जनजाति बाहुल्य झाबुआ जिले में आने वाले है।, वे यहां जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के इस प्रवास को लोकसभा चुनाव के प्रचार का शंखनाद माना जा रहा है। भाजपा की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ आएंगे और के ‘जनजातीय सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री के आगमन और जनजातीय सम्मेलन की तैयारियों में भाजपा जुट गई है। प्रधानमंत्री के प्रवास के मद्देनजर जारी तैयारियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय एवं पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद झाबुआ पहुंचे और वहां आगमन की तैयारियों को लेकर स्थल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव के मददेनजर जनजातीय वर्ग के बीच अपनी पैठ को और मजबूत करने में लगी है। उसी क्रम में प्रधानमंत्री का जनजातीय बाहुल्य जिले का प्रवास हो रहा है।

Exit mobile version