Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्रधानमंत्री मोदी आज हैदराबाद में करेंगे रोड शो

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आज यानी शुक्रवार को हैदराबाद में रोड शो करेंगे और तेलंगाना में 16 मार्च और 18 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा की राज्य इकाई के महासचिव जी प्रेमेंदर रेड्डी ने बृहस्पतिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मोदी मिर्जालगुडा से मल्काजगिरि तक रोडशो करेंगे। वह 16 मार्च को नागरकुनरूल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री 18 मार्च को राज्य के जगतियाल में एक रैली में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री ने पांच मार्च को हैदराबाद से लगभग 60 किलोमीटर दूर संगारेड्डी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। मोदी ने संगारेड्डी में भाजपा की एक रैली के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह युवा नेताओं को बढ़ावा देने से ‘‘डरती’’ है। मोदी ने यह भी कहा था कि ‘‘वंशवादी दल’’ उन्हें निशाना बना रहे हैं क्योंकि वह उनके ‘‘हजारों करोड़ रुपये के घोटालों’’ को उजागर कर रहे हैं।

Exit mobile version