विज्ञापन

कांग्रेस के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत की मुश्किलें बढ़ीं, ED की अपील पर 2 दिन और बढ़ा रिमांड

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के शिकंजे में फंसे कांग्रेस के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने 3 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद धर्मसोत को दोबारा फिर से मोहाली स्थित विशेष अदालत में पेश किया। अदालत ने फिर से उनका 2.

- विज्ञापन -

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के शिकंजे में फंसे कांग्रेस के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने 3 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद धर्मसोत को दोबारा फिर से मोहाली स्थित विशेष अदालत में पेश किया। अदालत ने फिर से उनका 2 दिन रिमांड बढ़ा दिया है।

फॉरेस्ट घोटाले में हुई मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने कोर्ट में तर्क दिया कि अभी घोटाले में पैसे को लेकर कुछ तथ्य रह गए हैं जिनके बारे में जानकारी जुटाना जरूरी है। इसके लिए कांग्रेस के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के और रिमांड की जरूरत है। कोर्ट ने ED के वकील की दलील को मानते हुए रिमांड बढ़ा दिया।

DFO के फंसने पर आया था सारा मामला सामने

वन विभाग के DFO गुरमनप्रीत ने चंडीगढ़ के पास एक फार्म हाउस बनाने की एवज में 3 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। जिन लोगों से रिश्वत मांगी गई थी उन्होंने DFO गुरमनप्रीत का स्टिंग कर वीडियो बना ली। इसके बाद मामला विजिलेंस के पास पहुंचा तो वह इसमें शामिल पाए गए।

जांच और पूछ पड़ता के दौरान DFO गुरमनप्रीत ने मंत्री के बारे में और वन विभाग में चल रहे घोटाले के बारे में कई खुलासे किए। कांग्रेस शासन में तो यह मामला दबा रहा। लेकिन जैसे ही सत्ता परिवर्तन और पंजाब आम आदमी पार्टी की सरकार आई को सारी फाइलें बाहर आ गईं।

इसके बाद मौजूदा सरकार से हरी झंडी मिलते ही विजिलेंस ब्यूरो ने पूर्व मंत्री धर्मसोत और उनके दो साथियों को 7 जून 2022 को खैर कटान परमिट जारी करने, अधिकारियों के ट्रांसफर, खरीद और अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने में हुए संगठित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

जमानत पर छूटते ही दोबारा फिर किया गिरफ्तार

भ्रष्टाचार का मामला अभी सुलटा भी नहीं था कि जमानत पर जेल से बाहर आते ही विजिलेंस ने साधु सिं धर्मसोत को दोबारा फिर से जेल में डालने की तैयारी कर ली। 89 दिन बाद सितंबर 2022 को जमानत पर बाहर आए धर्मसोत को आय से अधिक संपत्ति के मामले में फरवरी 2023 में दोबारा गिरफ्तार कर लिया।

विजिलेंस की जांच में सामने आया था कि 1 मार्च 2016 से 31 मार्च 2022 तक की अवधि में पूर्व मंत्री और उनके परिवार की आय 2.37 करोड़ रुपए थी। जबकि, खर्च 8.76 करोड़ था। ये खर्च 6.39 करोड़ रुपए आय से अधिक था।

विजिलेंस से ED ने ले लिया केस

आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस के शिकंजे आने के बाद पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ED के स्कैनर पर आ गए। ED ने विजिलेंस से आय से अधिक संपत्ति की जांच का और वन विभाग में हुए घोटाले का सारा रिकाार्ड तलब कर लिया। इस मामले में ED के राडार पर पूर्व मंत्री गिलजियां भी हैं। उनसे भी विजिलेंस के साथ-साख ED ने पूछताछ की थी। लेकिन उन्होंने इस मामले में हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली।

- विज्ञापन -

Latest News