Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जज के घर में कैश मिलने पर उठे सवाल, संजय राउत ने कहा-सुशांत सिंह की मौत पर BJP कर रही है राजनीति

BJP is doing politics on Sushant Singh death

BJP is doing politics on Sushant Singh death

मुंबई : शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत ने रविवार को सुशांत सिंह राजपूत मामले और औरंगजेब पर बयानबाजी को लेकर सवाल उठाए। संजय राउत ने दिल्ली में एक जज के घर से मिले नकदी के मामले को उठाया और कहा कि इस पर वह पिछले दो दिनों से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया।

उनका यह भी कहना था कि यह मामला गंभीर है और जो लोग इसे लेकर चर्चा कर रहे हैं, कह रहे हैं कि यह एक दिन की कमाई का मामला है लेकिन वो लोग गलत हैं। राउत ने शिवसेना (पार्टी चिन्ह और नाम को लेकर) के पक्ष में फैसला न जाने की बात का जिक्र किया। बोले, ‘शिवसेना को न्याय न मिलने का कारण अब समझ में आ रहा है। हमारे 40 विधायक छोड़ कर चले गए। साफ हो रहा है कि न्याय व्यवस्था दबाव में है।
जहर फैलाने के उद्देश्य से भाजपा करते राजनीति

संजय राउत ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में भाजपा के नेताओं पर आरोप लगाया। राउत ने कहा, ‘भाजपा अपने विरोधियों को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है और यह पूरी घटना आत्महत्या से जुड़ी थी, फिर भी भाजपा ने इस मामले को बढ़ाकर अपने विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल किया।

राउत ने औरंगजेब के संदर्भ में एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कपूर परिवार से तैमूर के बारे में पूछने का उदाहरण दिया। राउत का कहना था कि भाजपा और इसके नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, जैसे कि वे तैमूर का इंतजार कर रहे थे। औरंगजेब और तैमूर को लेकर रवैए में फर्क राजनीति में जहर फैलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

वहीं, राउत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सराहना करते हुए कहा, ‘गडकरी सीधी राजनीति करने वाले नेता हैं और जो उनके मन में होता है, वह उसे बिना किसी डर के बोल देते हैं। गडकरी ‘जहर फैलाने वाले नेताओं’ से अलग हैं और उनकी राजनीति स्वीकार्य है।’
Exit mobile version