नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 दिसंबर से छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के तीन दिवसीय दौरे पर जायेंगे। इस दौरान वह राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों एवं स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पिछले सप्ताह यहां शाह से मुलाकात की थी और उन्हें बताया था कि कभी नक्सल प्रभावित रहे बस्तर और कोंडागांव जिले अब पूरी तरह से नक्सलियों से मुक्त हो गए हैं तथा अन्य क्षेत्रों से भी नक्सलियों के सफाए के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री 14 से 16 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह सुरक्षा और शांति से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि रायपुर में सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के अलावा शाह छत्तीसगढ़ पुलिस को ‘प्रेसीडेंट्स कलर अवार्ड’ भी प्रदान करेंगे।
शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तथा उग्रवाद के शिकार परिवारों से मुलाकात करेंगे
उन्होंने बताया कि वह जगदलपुर जाएंगे, जहां वह आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों, स्थानीय लोगों और बुद्धिजीवियों से बातचीत करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भी शामिल होंगे और जगदलपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तथा उग्रवाद के शिकार परिवारों से मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने बताया कि शाह सुरक्षा शिविरों का दौरा करेंगे और विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे तथा वहां सुरक्षा बलों के जवानों के साथ दोपहर का भोजन भी करेंगे। उन्होंने बताया कि ‘प्रेसिडेंट्स कलर’ से छत्तीसगढ़ पुलिस का मनोबल बढ़ेगा, क्योंकि पुलिस ने पिछले कई वर्षों में नक्सलियों से निपटने में उत्कृष्ट कार्य किया है। एक सूत्र ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नक्सलवाद के खिलाफ कतई न सहन करने (जीरो टॉलरेंस) की नीति और अत्याधुनिक तरीकों से अभियान चलाए जा रहे हैं।’’