लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन हो गया है । मेदांता में अंतिम सांस ली। वे काफी दिनों से बीमार थे। उनका इलाज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में चल रहा था। गुरुवार तड़के 4 बजे उनका निधन हो गया । उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा। पारिवारिक लोगों ने बताया गया है कि गुरुग्राम से उनका पार्थिव शरीर स्वजन लेकर सैफई के लिए रवाना हो चुके हैं । दोपहर 1 बजे तक शव के सैफई पहुंचने की संभावना है। अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास पर बने गेस्ट हाउस में रखा जाएगा। शाम 5 बजे सैफई में साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।