बहराइच/मैनपुरी : महंत राजू दास की सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक Mulayam Singh Yadav पर की गई टिप्पणी को लेकर आक्रोश थमता नहीं नजर आ रहा है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार उनपर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं । इसी कड़ी में आज लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बहराइच में कलेक्ट्रेट परिसर के पास उनका पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की। स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पर की गई टिप्पणी से नाराज समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ता आज जिला अध्यक्ष नंदेश्वर यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां सभी में उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका। प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ता उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं । उनका कहना है कि महंत राजू दास सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अगर ऐसा नहीं होता है। तो समाजवादी कार्यकर्ता वृहद आंदोलन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी । गौरतलब है कि बीते दिनों महंत राजू दास की और से की गई टिप्पणी को लेकर पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं ।
जीवन भर गरीबों, पिछड़ों, दलितों , किसानों के उत्थान के लिए काम किया
मैनपुरी में आज लोहिया वाहिनी के कार्यकताओं ने अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर अयोध्या के महंत राजू दास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की। अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास को ज्ञापन देने के बाद लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष रावल सिंह यादव ने पत्रकारों से कहा कि महाकुम्भ में नेताजी मुलायम सिंह की स्थापित की गई मूर्ति के बारे में राजूदास ने बहुत ही निंदनीय टिप्पणी की है, जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष है और मैनपुरी कोतवाली में राजू दास के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने तहरीर दी है। उन्होंने कहा कि नेताजी जी को पूरा देश धरती पुत्र के नाम से जानता है, उन्होंने जीवन भर गरीबों, पिछड़ों, दलितों , किसानों के उत्थान के लिए काम किया। समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं ने नेता जी को सम्मान देने के लिए महाकुंभ में उनकी मूर्ति स्थापित की है। नेता जी की मूर्ति पर राजू दास ने मर्यादा लांघते हुए बहुत ही गलत टिप्पणी की है। नेता जी का सम्मान सभी समाजवादियों को प्रिय है, उनके सम्मान पर पार्टी कार्यकर्ता आंच नहीं आने देंगे।