Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Sujit Kumar ओडिशा से BJP उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे

Sujit Kumar

Sujit Kumar

भुवनेश्वर : बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व सांसद Sujit Kumar भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के रूप में ओडिशा से राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने को तैयार हैं। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने सोमवार को कुमार के नाम की औपचारिक घोषणा की। पार्टी नेता ने बताया कि आज शाम को ही वह नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
कुमार ने सितंबर में बीजद सांसद के तौर पर राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे। उनके द्वारा खाली की गई सीट रिक्त थी और भारत निर्वाचन आयोग ने 26 नवंबर को ओडिशा की एक सीट सहित छह राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा की थी।
अधिसूचना में कहा गया है कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है, जबकि आवशय़क होने पर मतदान 20 दिसंबर को होगा।

147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में भाजपा के 78 विधायक
ओडिशा विधानसभा में भाजपा के संख्याबल को देखते हुए कुमार का संसद के ऊपरी सदन में चुना जाना तय है। 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में भाजपा के 78 विधायक हैं, जबकि बीजद के 51, कांग्रेस के 14, तीन निर्दलीय और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का एक सदस्य है।
संसदीय कार्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘चूंकि उपचुनाव केवल एक पद के लिए होगा, इसलिए भाजपा उम्मीदवार ही विजयी होगा।’’
मयूरभंज जिले की वरिष्ठ कुडुमी समुदाय की नेता ममता मोहंता ने भी राज्यसभा और बीजद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद वह भाजपा सदस्य के रूप में निíवरोध राज्यसभा के लिए चुनी गईं।
राज्यसभा से बीजद के दो सांसदों के इस्तीफे के साथ ही संसद के ऊपरी सदन में क्षेत्रीय पार्टी के सदस्यों की संख्या घटकर सात रह गई है।

Exit mobile version