Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भाजपा की केरल इकाई में कोई बदलाव नहीं होगा: सुरेंद्रन

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम। भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने सोमवार को उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि पार्टी की प्रदेश इकाई में बदलाव होगा। सुरेंद्रन ने त्रिशूर लोकसभा सीट जीतने वाले अभिनेता-राजनीतिक नेता सुरेश गोपी के बारे में उन खबरों को भी फर्जी बताया जिनमें कहा गया है कि वह नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट या राज्य मंत्री (स्वतंत्र) प्रभार नहीं बनाए जाने से नाराज हैं। गोपी ने रविवार को राजग सरकार में राज्य मंत्री पद की शपथ ली थी।


नई दिल्ली में मीडिया के साथ बातचीत में सुरेंद्रन ने केरल मीडिया का मजाक उड़ाया और कहा कि पत्रकारों का एक तबका भाजपा की प्रदेश इकाई के खिलाफ फर्जी खबरें फैला रहा है। उन्होंने दावा किया कि मीडिया ने खबर फैलाई थी कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई त्रिशूर लोकसभा सीट से गोपी को हराने के लिए काम कर रही है। सुरेंद्रन ने कहा, शुरुआत में, आपने (मीडिया) आरोप लगाया कि भाजपा की केरल इकाई ने सुरेश गोपी को सत्यजीत रे फिल्म इंस्टिट्यूट का अध्यक्ष बनाकर उनसे बचने की योजना बनाई थी।

आपने दावा किया था कि सुरेश गोपी त्रिशूर से चुनाव नहीं लड़ेंगे। जब चुनाव की घोषणा हुई तो मीडिया और कुछ तथाकथित पर्यवेक्षकों ने दावा किया कि प्रदेश भाजपा इकाई सुरेश गोपी को हराने की कोशिश कर रही है।’’ गोपी ने त्रिशूर लोकसभा सीट पर 74,686 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी।

Exit mobile version