मुंबई : महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष Nana Patole ने रविवार को देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भाजपा पर संविधान को खत्म करने का आरोप लगाया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, ‘बहुत मेहनत और बलिदान के बाद देश को आजादी मिली। आज के दिन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने देशवासियों को संविधान दिया था। अंबेडकर ने उस समय कहा था कि हम जो रथ यहां तक लाए हैं, उसको पीछे ले जाने का काम कोई न करे, भले आगे नहीं ले जा सके तो चलेगा। लेकिन देश की आजादी में जिन लोगों की कोई हिस्सेदारी नहीं है, वही लोग आज संविधान को खत्म करने पर तुले हुए हैं।’
चुनाव आयोग ही लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों के वोटों के अधिकार का गला घोंट रहा है
महाराष्ट्र चुनाव के संदर्भ में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘महाराष्ट्र चुनाव में चुनाव आयोग ने भाजपा के लिए लोगों के वोटों पर जो डाका डालने का काम किया है, उससे स्पष्ट हो चुका है। हमने कई बार बात की है कि रात के अंधेरे में जो 76 लाख वोट हुए हैं, उनके डिटेल हमें चाहिए। लेकिन चुनाव आयोग का कहना है कि पारदर्शिता के आधार पर हम दिखा नहीं सकते। इससे यह स्पष्ट होता है कि चुनाव आयोग ही लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों के वोटों के अधिकार का गला घोंट रहा है। चुनाव आयोग भाजपा के लिए काम करता है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारों पर काम हो रहा है। इसलिए हमारा कहना है कि जब लोगों के मतों पर ही डाका डाला जा रहा है तो लोकतंत्र और संविधान खतरे में है।’
यह जनता के मतों द्वारा चुनी गई सरकार नहीं है
सैफ अली खान मामले में गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम के कथित तौर पर फिंगरपिंट्र मैच नहीं होने पर नाना पटोले ने सरकार को फेक बताते हुए कहा, ‘यह जनता के मतों द्वारा चुनी गई सरकार नहीं है। अक्षय शिंदे मामले में कोर्ट ने सरकार और पुलिस को फटकार लगाई थी। उन्होंने अक्षय शिंदे पर जबरदस्ती छोटी बच्चियों के खिलाफ गलत काम करने का आरोप लगाकर आत्महत्या करने का माहौल बनाया था। लेकिन जिस स्कूल में इस घटना को अंजाम दिया गया वह स्कूल आरएसएस से जुड़े हुए लोगों की है। गुनहगार स्कूल में छुपे हुए हैं। इसी तरह सैफ अली खान वाले मामले में पहले इन लोगों ने डुप्लीकेट लोगों को पकड़ा।’