Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विधान परिषद चुनाव के लिये तीन सपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगामी विधान परिषद चुनाव के लिये मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (SP) के तीनों उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता फखरूल हसन ने बताया कि पार्टी ने हाल में बहुजन समाज पार्टी छोड़कर सपा में शामिल हुए पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, सपा के वरिष्ठ नेता बलराम यादव और किरनपाल कशय़प को विधान परिषद चुनाव के लिये प्रत्याशी बनाया है। तीनों ने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिये।

बलराम यादव ने नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने उन पर विश्वास जताकर विधान परिषद के लिये उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि वह इस भरोसे पर खरे उतरेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में ‘‘पीडीए’’ (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग) के प्रत्याशियों को जिताने का प्रयास करेंगे।

गुड्डू जमाली ने कहा कि ‘‘पीडीए’’ कोई जुमलेबाजी नहीं बल्कि एक सोच है और जमीन पर उसके नतीजे बहुत अच्छे होंगे। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन 11 मार्च तक किये जाएंगे। नामांकन 14 मार्च तक वापस लिये जा सकेंगे। जरूरी हुआ तो 21 मार्च को मतदान होगा। उसी दिन शाम को मतगणना होगी और नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version