Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Umeed Yojana News : Modi Government की उम्मीद योजना से महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान

Umeed Yojana News

Umeed Yojana News

Umeed Yojana News : केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में चलाई जा रही उम्मीद योजना ने महिलाओं के सपनों को नई उड़ान दी है। इस योजना ने सिर्फ महिलाओं को रोजगार ही नहीं दिया है बल्कि उन्हें वह हौसला और आत्मविश्वास भी दिया है, जिसके दम पर वे आत्मनिर्भर बन सकती हैं। शिक्षित होने के बावजूद बेरोजगारी का दंश झेल रही महिलाएं इस योजना की मदद से घर की बेड़ियों को तोड़कर बाहर आई हैं। जम्मू-कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन (जेकेआरएलएम) की उम्मीद योजना के तहत राजाैरी के सीमावर्ती जिले में महिलाओं ने मसाले और मसाला उत्पाद बनाने के लिए एक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) बनाया है। इससे उन्हें रोजगार मिला है और प्रतिमाह हजारों रुपये की आमदनी भी हो रही है। यहां काम करने वाली महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है।

हम उम्मीद योजना का हिस्सा हैं और हमने स्पाइसी नाम से एक इकाई शुरू की है : लाभार्थी
योजना की एक लाभार्थी ने बताया, ‘हम उम्मीद योजना का हिस्सा हैं और हमने स्पाइसी नाम से एक इकाई शुरू की है, जहां हम हल्दी, मिर्च, धनिया और अन्य मसाला पाउडर का प्रसंस्करण और पैकेजिंग करते हैं। हमारी इकाई में 10 समूह हैं, जिनमें से प्रत्येक में 10 महिलाएं हैं। पीएम मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद। हम चाहते हैं कि पीएम मोदी हम लोगों के लिए और भी स्कीम दें। जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलाएं लाभांवित हो सकें।’
एक अन्य लाभार्थी ने कहा कि शिक्षित होने के बावजूद उनके पास रोजगार नहीं था। लेकिन, उम्मीद योजना ने उन्हें रोजगार दिया है और महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं।

महिलाओं से इस योजना का लाभ उठाने का किया आग्रह
महिलाओं ने अन्य लोगों, विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं से इस योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया और इस बात पर जोर दिया कि यह योजना वित्तीय स्वतंत्रता का मार्ग प्रदान करती है, जिससे हर महीने हजारों रुपये और सालाना लाखों रुपये कमाने की संभावना है। यह पहल ग्रामीण महिलाओं के बीच आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में सरकारी योजनाओं के परिवर्तनकारी प्रभाव का प्रमाण है। उम्मीद योजना केंद्र सरकार के स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन द्वारा शुरू की गई है। इसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना की मदद से महिलाओं के परिवारों की आय बढ़ रही है, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

Exit mobile version