Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केंद्रीय मंत्री की बेटी छेड़छाड़ मामला: राम कदम ने कहा, दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा

मुंबई। महाराष्ट्र में जलगांव के मुक्ताईनगर तालुका के कोथली गांव में संत मुक्ताई यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री की बेटी समेत कुछ लड़कियों के साथ बदमाशों ने छेड़छाड़ की। इस मामले पर मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा विधायक राम कदम ने प्रतिक्रिया दी। इसके अलावा भी उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ छेड़छाड़ पर भाजपा विधायक राम कदम ने बातचीत के दौरान कहा कि जो भी हुआ है गलत है। सरकार सख्त कार्रवाई करेगी, यह सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को कड़ी सजा मिले। इस तरह की मानसिकता, जो अपमानजनक है और विरोध की लड़ाई होने का दावा करती है, बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसमें शामिल सभी लोगों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा

क्या महाराष्ट्र में शक्ति विधेयक पेश किया जाएगा, विपक्ष लगातार इसकी मांग कर रहा है? इस पर उन्होंने कहा कि जो भी सरकार फैसला लेगी उसको मान्यता देंगे। सरकार इस पर ध्यान देकर कानून लाएगी। आदित्य ठाकरे को विपक्ष के नेता का पद दिया जा सकता है, क्योंकि कल से महाराष्ट्र का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि वो बड़े कम वोटों से जीत कर आए हैं। उनका दल टूटकर एकनाथ शिंदे के पास चला गया। मुझे ऐसा नहीं लगता कि उन्हें विपक्ष का नेता बनाया जाएगा। महाकुंभ पर राजनीति की जा रही है। कहा जा रहा है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत महाकुंभ में नहीं गए। इस पर राम कदम ने कहा कि महाकुंभ में कई साधु-संत आए, लेकिन जिस तरह से कुछ लोग जल्दबाजी में टिप्पणी करते हैं, वह ठीक नहीं है। महाकुंभ कभी भी राजनीति का विषय नहीं रहा। जब वे ऐसी टिप्पणियां करते हैं, तो इससे उनकी घिनौनी सोच झलकती है।

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं हिमानी नरवाल की हत्या पर भाजपा नेता ने कहा कि मुझे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं। इस मामले में सरकार को जो भी कार्रवाई करनी चाहिए, वह सरकार जरूर करेगी। दोषियों को पकड़ा जाएगा और उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जाएगी।

Exit mobile version