Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मारपीट के आरोप में गिरफ्तार BJP कार्यकर्ता से पुलिस के नरमी से पेश आने का वीडियो वायरल

BJP worker arrested

BJP worker arrested

नेशनल डेस्क : सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के बीड जिले का एक वीडियो बड़े पैमाने पर साझा किया जा रहा है, जिसमें मारपीट के मामले में गिरफ्तार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय कार्यकर्ता के साथ पुलिस को नरमी से पेश आते देखा जा सकता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा के स्थानीय विधायक सुरेश धस के करीबी सहयोगी सतीश भोसले के खिलाफ एक व्यक्ति पर क्रिकेट बैट से हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद उसे इस महीने की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था।

भोसले कई अन्य आपराधिक मामलों में भी आरोपी है, जिनमें वन विभाग की ओर से दर्ज एक मामला भी शामिल है। सोशल मीडिया पर सोमवार को सामने आए एक वीडियो में भोसले बीड जिला कारागार के बाहर जमीन पर बैठकर खाना खाते हुए दिखाई दे रहा है।

वह जैसे ही खाना खत्म कर उठता है, सादे कपड़े पहना एक व्यक्ति उसके हाथों पर पानी डालता हुआ नजर आता है। वीडियो में आठ से 10 लोगों के एक समूह को भोसले के चारों ओर खड़ा देखा जा सकता है और वह पुलिस के किसी हस्तक्षेप के बिना उनसे बातचीत करता दिख रहा है।

‘कारण बताओ नोटिस’ जारी

एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि यह वीडियो भोसले को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने से पहले रिकॉर्ड किया गया था। पत्रकारों द्वारा मामले के बारे में पूछे जाने पर बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवत ने कहा कि उचित कार्रवाई की जाएगी। कंवत ने कहा, यह बेहद गंभीर मामला है और संबंधित व्यक्ति को निलंबित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी को भी ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया जाएगा।

Exit mobile version