Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्ली में महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक सहायता 8 मार्च तक मिल जाएगी : रेखा गुप्ता

नई दिल्ली। दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को आश्वासन दिया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करने के अपने चुनावी वादे को पूरा करेगी। गुप्ता ने साथ ही कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) को उसके शासन के दौरान उठाए गए कदमों के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा। गुप्ता ने अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा कि मासिक सहायता की पहली किस्त आठ मार्च तक पात्र महिलाओं के खातों में जमा कर दी जाएगी।

आम आदमी पार्टी (AAP) ने सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए 2,100 रुपये मासिक सहायता की घोषणा की थी। वहीं, भाजपा ने अपने घोषणापत्र में 2,500 रुपए मासिक सहायता का वादा किया था। गुप्ता ने पिछली ‘आप’ सरकार की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘उन्हें लोगों को एक-एक पैसे का हिसाब देना होगा।’’ रामलीला मैदान में बृहस्पतिवार को अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले गुप्ता ने कश्मीरी गेट स्थित श्री मरघट वाले हनुमान बाबा मंदिर में दर्शन किए। भाजपा विधायक दल की बुधवार को नेता चुनी गईं गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि अपने वादों को पूरा करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करना राष्ट्रीय राजधानी के सभी 48 भाजपा विधायकों की जिम्मेदारी है। हम महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता सहित अपने सभी वादों को निश्चित रूप से पूरा करेंगे। महिलाओं को आठ मार्च तक उनके खातों में रकम निश्चित ही पहुंचा दी जाएगी।’’ हर साल आठ मार्च का दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार, रेखा गुप्ता के अलावा छह नवनिर्वाचित विधायक – प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, पंकज सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्र और रविंद्र इंद्राज नयी मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेंगे। वर्मा ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को नयी दिल्ली सीट से हराया था। करावल नगर से विधायक कपिल मिश्र ने शपथ ग्रहण से पहले कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार शहर को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के ‘विजन’ को लागू करेगी।

Exit mobile version