Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Haryana Budget 2025: CM नायब सिंह सैनी का बड़ा ऐलान, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपए

हरियाणा डेस्क: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य के बजट में एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना का नाम ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ रखा गया है। इस योजना के लिए बजट में 5,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। सीएम सैनी ने सोमवार को राज्य विधानसभा में 2025-26 वित्तीय वर्ष के लिए 2.05 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए उन्होंने बताया कि इस बार उन्हें विभिन्न वर्गों से लगभग 11,000 सुझाव प्राप्त हुए थे।

हालांकि, ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया गया है, लेकिन योजना का लाभ लेने के लिए हरियाणा सरकार के अंत्योदय सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तें हैं जोकि इस प्रकार है:
– आवेदक महिला को हरियाणा की स्थायी निवासी होना चाहिए।
– परिवार की सालाना आय 1,80,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
– अगर बीपीएल (BPL)कार्ड नहीं है तो योजना के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता है।
– आवेदन के लिए परिवार पहचान पत्र (FPP) होना जरूरी है।

 

हरियाणा में ‘भविष्य विभाग’ का गठन

सीएम सैनी ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य में एक नया विभाग ‘भविष्य विभाग’ बनाया जाएगा। इस विभाग का उद्देश्य राज्य के विकास के लिए नए विचार और योजनाओं पर काम करना होगा। इसके अलावा, हरियाणा सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष में 2,05,017.29 करोड़ रुपए (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सेंटर बनेंगे।

स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार का कदम

सीएम सैनी ने यह भी बताया कि हरियाणा सरकार स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए 2,000 करोड़ रुपए का ‘फंड ऑफ फंड्स’ बनाने की योजना पर काम करेगी। इसके लिए निजी निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

 

नशे की लत से बचाने के लिए कदम

नशे की लत को लेकर सीएम ने जागरूकता और नशा मुक्ति कार्यक्रम के लिए एक नया प्राधिकरण बनाने का प्रस्ताव रखा। इसके लिए सरकार ने 10 करोड़ रुपए निर्धारित किए हैं। इसके अलावा, सीएम ने पलवल में बागवानी अनुसंधान केंद्र और गुरुग्राम में फूल मंडी स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा। यह बजट हरियाणा के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं और कदमों का हिस्सा है।

Exit mobile version