मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद आज भीम आर्मी और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के कार्यकर्ताओं ने मृतक के परिजनों के साथ मिलकर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर मुरैना कलेक्टर बंगले का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात यहां कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित आम पूरा में एक मैरिज गार्डन के बाहर सोनू जाटव का शव पड़ा हुआ मिला था।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में आज सुबह परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए कहा कि सोनू की हत्या करने के बाद शव को गार्डन के बाहर फेंका गया है, इसलिए गार्डन संचालक और उसके सहयोगियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए।
पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी
भीम आर्मी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मृतक के परिजनों के साथ मिलकर मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना के बंगले का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की गई। प्रदर्शन के दौरान एमएस रोड पर जाम लग जाने से यातायात बाधित होने पर अतिरिक्त कलेक्टर सीवी प्रसाद ने मौके पर पहुंचे।
उन्होंने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाया और पोस्टमार्टम के बाद प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया। लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने, तब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग कर उन्हें कलेक्टर बंगले से खदेड़ दिया। सूत्रों के अनुसार सोनू मजदूरी करता था और वह कल रात मैरिज गार्डन में साथियों के साथ होली खेलने गया था।