Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शंभू रेलवे ट्रैक पर छठे दिन भी किसानों का धरना जारी

पंजाबः (कंग)। शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन 2.0 के आज 70 दिन हो गए। हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए किसानों की रिहाई की मांग को लेकर शंभू रेलवे ट्रैक पर किसानों का धरना आज छठे दिन भी जारी रहा। धरनारत किसानों ने कहा कि नवदीप सिंह जलबेड़ा, गुरकीरत सिंह और अनीश खटकर को हरियाणा पुलिस ने झूठे आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक अनीश खटकर की भूख हड़ताल को एक महीना हो गया है. इस संबंध में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा द्वारा 22 अप्रैल को खटकड़ टोल प्लाजा, जींद पर एक किसान पंचायत का आयोजन किया गया है।

जिसमें दोनों मंचों से बड़े किसान नेता पहुंचेंगे और हरियाणा पुलिस द्वारा झूठे मुकदमों में कैद किसानों की रिहाई को लेकर अहम फैसले लिए जाएंगे। शंभू रेलवे स्टेशन पर चल रहे धरने के मंच से बोलते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने माझे की धरती से आए किसानों और महिलाओं के बड़े प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और कहा कि सरकार को किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए।

इस लड़ाई में हमारी महिलाएं हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं, उन्होंने कहा कि किसी भी संघर्ष में महिला शक्ति की अहम भूमिका होती है और अब जब फसल का समय है, किसान अपने खेतों में कटाई के लिए गए हैं, महिलाएं आगे आकर काम कर रही हैं आरोप से पता चलता है कि जब तक संघर्ष जारी रहेगा किसान पीछे नहीं हटेंगे।

बीकेके एकता आज़ाद के नेता दिलबाग सिंह हरिगढ़ ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकारों को किसानों के धैर्य की परीक्षा न लेने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जब तक सरकारें अपने वादे पूरे नहीं करतीं, तब तक गांवों में ऐसे ही सवाल पूछे जाते रहेंगे। महिला किसान नेता गुरमीत कौर ने मंच से बोलते हुए सरकार को चेतावनी दी कि वे अपने अधिकारों की इस लड़ाई में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं और समय आने पर बलिदान देने से नहीं डरती हैं।

देशभर के गांव-गांव में सवाल पूछकर बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का सिलसिला जारी है, इसी कड़ी में आज पंचकुला के सकेतड़ी गांव में भी भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी वंतो कटारिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

Exit mobile version