Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

संपत्ति की रजिस्ट्री नहीं होने के विरोध में 50 से अधिक सोसाइटी के लोगों ने रैली निकाली

रजिस्ट्री

रजिस्ट्री

नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में शनिवार को 50 से अधिक सोसाइटी के लोगों ने संपत्ति की रजिस्ट्री नहीं होने के विरोध में सेक्टर-75 से सेक्टर-27 स्थिति जिलाधिकारी आवास तक रैली निकाली। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
प्रदर्शनकारी पूर्वाह्न् साढ़े 10 बजे सेक्टर-75 के पास एक सोसाइटी के निकट इकट्ठा हुए और जिलाधिकारी आवास की ओर से कूच किया, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सेक्टर-76 के पास रोक लिया।
इसके बाद प्रदर्शनकारी सेक्टर-76 के चौराहे पर ही बैठ गए जिसके बाद पुलिस तथा जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और सोसाइटी के लोगों को समझाने का प्रयास किया।
नोएडा सेक्टर-113 पुलिस थाना के प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया रैली को सेक्टर 76 के पास रोक लिया गया है।

मांगें पूरी होने तक विरोध जारी रहेगा : नवीन मिश्र
एम्स गोल एवेन्यू के निवासी नवीन मिश्र ने बताया कि प्राधिकरण को ज्ञापन देने के बावजूद उनकी मांगें पूरी नहीं हुई है जिसके कारण उन्हें अपने घर का मालिकाना हक नहीं मिल पाया है।
उन्होंने कहा कि उनकी मांगें पूरी होने तक विरोध जारी रहेगा।
थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने कहा, ‘‘अधिकारियों ने प्रदर्शकारियों को आश्वासन दिया कि सोमवार और मंगलवार को प्राधिकरण के साथ उनकी बैठक कराई जाएगी। इसके उपरांत पांच घंटे बाद अपराह्न् करीब साढ़े तीन बजे प्रदर्शनकारी माने और चौराहा खाली किया।’

Exit mobile version