Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमृतसर से Gurjeet Singh Aujla लगातार तीसरी बार सांसद बने

अमृतसर: लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट देर शाम को आया। कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला को 255181 वोट मिले। वह 40301 वोटों के अंतराल से अपने विरोधियों से जीते हैं। औजला इससे पहले 2 बार गुरुनगरी के सांसद रह चुके हैं और इस बार विजय प्राप्त करके उन्होंने हैट्रिक बनाई है। वहीं आप के कैबिनेट मंत्री व लोकसभा उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल को 214880 मतदान मिले हैं। इससे पहले वह 2019 में लोकसभा उपचुनाव लड़ चुके हैं। तब उन्हें 18500 के करीब वोट मिले थे। वही भाजपा के उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू समुंदरी को 207205 वोट मिले हैं और वह तीसरे नंबर पर रहे हैं। अकाली दल के उम्मीदवार व पूर्व मंत्री अनिल जोशी को 162896 वोट मिले हैं और वह चौथे नंबर पर रहे हैं।

शिरोमणि अकाली दल अमृतसर (मान) के उम्मीदवार ईमान सिंह मान को 26796 वोट, अजाद लड़ रहे सतबीर सिंह जम्मू को 3399 वोट, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार विशाल सिधू को 2733 वोट, सीपीआई की उम्मीदवार दसविंदर कौर को 2481 वोट, आजाद उम्मीदवार शरणजीत कौर को 2460 वोट, अजाद उम्मीदवार अमनप्रीत सिंह को 2362 वोट, आजाद उम्मीदवार गुरिंदर सिंह साबी को 2129 वोट, आजाद उम्मीदवार साहिब सिंह को 1988 वोट, आजाद उम्मीदवार शमशेर सिंह शेरा को 1507 वोट, आजाद उम्मीदवार शाम लाल गांधी को 1487 वोट, आस पंजाब पार्टी के उम्मीदवार लवप्रीत शर्मा को 1375 वोट, आजाद उम्मीद्वार मास्टर हरिंदर पाल सिंह को 1358 वोट, अजाद उम्मीदवार जसपाल मसीह को 1227 वोट, आजाद उम्मीदवार रेशम सिंह को 1133 वोट, अजाद उम्मीदवार बाल कृष्ण शर्मा को 1107 वोट, आजाद उम्मीदवार सिमरप्रीत सिंह को 1106 वोट, अजाद उम्मीदवार नरिंदर कौर को 1097 वोट, अजाद उम्मीदवार दिलदार मसीह को 1044 वोट, आजाद उम्मीदवार डा. रजिंदर कुमार को 900 वोट, आजाद उम्मीदवार बलविंदर सिंह को 857 वोट, आजाद उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह रतन सिंह को 738 वोट, सचो सच पार्टी के उम्मीदवार डा. रमेश कुमार को 652 वोट, अजाद गगनदीप सिंह को 610 वोट, अजाद उम्मीदवार पृथवी पाल को 434 वोट, आजाद उम्मीदवार नीलम को 409 वोट, अजाद उम्मीदवार दिलबाग सिंह को 391 वोट मिले हैं।

Exit mobile version