Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक Amritpal Singh लड़ेगा लोकसभा चुनाव

चंडीगढ़: वारिस पंजाब दे प्रमुख वं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि अमृतपाल सिंह पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगा। बता दें, अमृतपाल सिंह इस वक्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। अमृतपाल सिंह के कानूनी सलाहकार राजदेव सिंह खालसा ने पुष्टि की कि अमृतपाल सिंह खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। राजदेव ने कहा मेरी मुलाकात अमृतपाल सिंह से हुई। उन्होंने मुझसे पुष्टि की है कि वह खडूर साहिब से चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यधारा की एक पार्टी अमृतपाल सिंह को बाहर से समर्थन देने पर विचार कर रही है।

Exit mobile version