ऑनलाइन बिक रही सिक्योरिटी, फोर्सेज और पुलिस की वर्दियां खतरे की घंटी

पठानकेट के गांव कोट भट्टियां में देखे गए 2 संदिग्ध व्यक्तियों के बाद पंजाब

चंडीगढ़: पठानकेट के गांव कोट भट्टियां में देखे गए 2 संदिग्ध व्यक्तियों के बाद पंजाब के कई जिले हाई अलर्ट पर हैं। वहीं ऑनलाइन बिक रही सिक्योरिटी फोर्सेज और पुलिस की वर्दियां देश की सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी है क्योंकि पहले भी वर्दियों की आड़ में आतंकवादी भारत में खूनी खेल खेल चुके हैं। यह वर्दियां मशहूर शॉपिंग साइट्स पर आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं। ऐसे में कोई भी इन्हें खरीद कर सिक्योरिटी फोर्सेज का रूप ले सकता है। जांच एजैंसियों को इस ओर ध्यान देना की सख्त जरूरत है।

- विज्ञापन -

Latest News