Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने घायल किसानों का जाना हालचाल

पातड़ां: सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने आज पातड़ां अस्पताल में जख्मी किसानों का हालचाल जाना और जख्मियों को मिल रही मैडीकल सेवाओं का जायजा लिया। इस मौके कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जख्मी किसानों को हर तरह की मैडीकल सुविधा देने के लिए पहले ही हिदायतें जारी की हुई हैं और मुख्यमंत्री द्वारा दिए आदेशों के अंतर्गत खनौरी बॉर्डर पर जख्मी हुए किसानों को बेहतर सेहत सेवाएं देने के लिए उनकी तैनाती की गई है।

उन्होंने कहा कि पटियाला में सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह और राजपुरा में एम.एल.ए. डा. चरनजीत सिंह चन्नी द्वारा जख्मी किसानों को दी जा रही सेहत सेवाओं की निगरानी की जा रही है। जख्मी किसानों के साथ बातचीत करते डा. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार जख्मी किसानों को हर तरह की मैडीकल सुविधा प्रदान कर रही है और किसी को भी इलाज पक्ष से कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों का इलाज सूबा सरकार द्वारा मुफ्त किया जा रहा है। आंखों की बीमारियों के माहिर कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने कहा कि पातड़ां अस्पताल में दाखिल मरीजों की हालत स्थिर है। उन्होंने जख्मियों की जल्दी सेहतयाबी की कामना करते दाखिल मरीजों को कहा कि सेहत अमले द्वारा इलाज के लिए पुख्ता प्रबंध हैं, परन्तु फिर भी किसी भी तरह की समस्या के लिए उनके साथ संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version