Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गांव जोधपुर में 40 लाख रुपए की लागत के साथ बनेगा पंचायत घर: Meet Hayer

बरनाला: खेल और युवा मामले के मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने गांव जोधपुर में 40 लाख रुपए की लागत के साथ बनने वाले पंचायत घर का नींव पत्थर रखा। इस मौके बोलते उन्होने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान केनेतृत्व में गांवों और शहरों के विकास के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। उन्होने बताया कि बरनाला हलके गांवों के छप्पड़ों के नवीनीकरन, स्टेडियम की उसारी और कम्युनिटी हाल बनाने को प्राथमिकता दी जा रही है।

उन्होने बताया कि गांव जोधपुर निवासियों की मांग को मुख्य रखते हुए गांव में पंचायत घर बनाया जा रहा है। 40 लाख रुपए की लागत के साथ बनने वाला यह पंचायत घर करीब 256 गज क्षेत्र में बनाई जा रहा है। इसकी उसारी का काम जल्द ही शुरू करके 6 महीनों में नेपरे चढ़ दिया जायेगा। इस लिए 20 लाख रुपए नरेगा के फंडों में से और बाकी के 20 लाख रुपए राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभ्यान में से खर्चे जाएंगे। इस मौके चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट बरनाला राम तीर्थ मन्ना,ओ.एस. डी. हसनप्रीत भारद्वाज और गांव के मोहतबर लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version