बरनाला : शिअद के अध्यक्ष व मैंबर पाíलयामैंट सिमरनजीत सिंह मान ने आज जिला बरनाला के दौरे दौरान बरनाला शहर,जंगीआना,छन्ना गुलाब सिंह,ब्रुज फतेहगढ़ व तपा शहर सहित विभिन्न जगह पर संगत दर्शन करके क्षेत्र की खुशहाली व लोक हकों की प्राप्ति के लिए शिअद अ का साथ देने की अपील की। इस दौरान विभिन्न जगह पर एम पी संगरूर का स्वागत किया गया व लोगों द्वारा हिमायत का भरोसा दिया गया। इससे पहले मान गुरूद्वारा साहिब बाबा काला मेहर बरनाला में धाíमक समारोह में भाग लेने पहुंचे।
एकत्रता को संबोधन करते सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि उन्होंने हमेशा लोक हितों व लोगों के हकों की बात की है। इसीलिए केन्द्र व पंजाब दोनों सरकारों का पूरा जोर लगा है कि इस बार मान को जीतने नहीं देना परंतु मुझ इनका कोई डर नहीं है। क्योंकि लोकसभा क्षेत्र संगरूर के लोग मेरे साथ है। सिक्ख कौम के जागरूक वोटर मेरे साथ है। पंजाब के युवकों को बचाने के लिए य} तहत बड़े स्तर पर जिम्म व खेल किटटें बांटी है। खे मैदान बनवाए है। क्षेत्र के अंगहीन को सहारा देने के लिए कृत्रिम अंग, मोटरराईजड ट्राईसाईकिलें व अन्य सहायक उपकरण बांटे है। गरीबों को मकान बनाने,लैटरीन बाथरूम बनाने,पानी के लिए मोटरें लगवाने के लिए ग्रांटे उपलब्ध करवाई है। अब चुनाव मैदान में कोई भी आए पंजाब के लोग भाजपा ,कांग्रेस व राज्य की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के गुमराहकुन प्रचारों व झूठे लारों के झांसे में नहीं आएंगे।