स्वच्छता अभियान में सरहिंद व भादसों रोड पर की चैकिंग, 8 चालान काटे

शहर को साफ सुथरा रखने, शहर को प्लास्टिक मुक्त, गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करने के लिए शुरू किए गए


पटियाला : शहर को साफ सुथरा रखने, शहर को प्लास्टिक मुक्त, गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करने के लिए शुरू किए गए अभियान के अंतर्गत नगर निगम की सख्ती जारी है। चीफ सैनेटरी इंस्पैक्टर संजीव कुमार की देखरेख में इंस्पैक्टर जगातर सिंह ने भादसों रोड के अलावा सरहंिदू रोड इलाके की चैकिंग करके 8 चालान काटे हैं। सैनेटरी इंस्पैक्टर जगतार सिंह ने बताया कि गीले और सूखे कूड़े को अलग अलग न करने, चालान और सफाई न रखने, प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों के चालान काटे गए हैं। उनका कहना है कि अब लोगों को अपने घरों अथवा होटलों या ढाबों में गीला व कूड़ा कचरा अलग अलग कतना होगा ।

क्योंकि गीले कूड़े से एमआरएफ सैंटर में खाद तैयार की जा रही है, जबकि सूखे कचरे को भी सही ढंग से ठिकाने लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की तरफ से यह मुहिम लगातार जारी रखी जाएगी, जो लोग अपने घरों के लान के घास की कटाई करके या वृक्षों की छंटाई करके उनकी टहनियां सड़कों के किनारे फैंक देते हैं, ऐसे लोगों के भी चालान किए जाएंगे। इसलिए हर व्यक्ति को अपने कूड़े की संभाल करनी पड़ेगी और नगर निगम की तरफ से निर्धारित प्वाइंट हैं, वहीं पर ही कूड़ा फैंकना होगा। आज उनके साथ सैनेटरी हरविंदर सिंह सीएफ ज्वाला सिंह, मनदीप सिंह मौजूद रहे।

- विज्ञापन -

Latest News