Gurdaspur में पिस्तौल के बल पर SBI सर्विस सेंटर से डेढ़ लाख की लूट, घटना CCTV में कैद

गुरदासपुर (अवतार सिंह) : गुरदसपुर के गांव भट्टियां में स्थित एसबीआई सेवा केंद्र से पिस्तौल के बल पर तीन नकाबपोश लुटेरों द्वारा कल देर शाम डेढ़ लाख रुपये की नकदी लूटने का मामला सामने आया है। लूट की यह पूरी वारदात सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मौके पर पहुंचे.

गुरदासपुर (अवतार सिंह) : गुरदसपुर के गांव भट्टियां में स्थित एसबीआई सेवा केंद्र से पिस्तौल के बल पर तीन नकाबपोश लुटेरों द्वारा कल देर शाम डेढ़ लाख रुपये की नकदी लूटने का मामला सामने आया है। लूट की यह पूरी वारदात सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक राजेश अग्निहोत्री पूत्र मनोहर लाल निवासी गहोत भट्टी स्टेट बैंक के पास एक मनी ट्रांसफर सर्विस सेंटर पर काम करता है। वह अपने बेटे के साथ दुकान पर मौजूद था, तभी शाम को 3 नकाबपोश युवक उसकी दुकान में दाखिल हुए। अंदर आते ही उन्होंने राजेश कुमार और उनके बेटे पर पिस्तौल तान दी और हमला कर दिया। उनसे नकदी की मांग की और पलक झपकते ही दुकान से डेढ़ लाख की नकदी ले कर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे डीएसपी राजबीर सिंह ने लुटेरों की पहचान करने के लिए दूकान से आवश्यक तथ्य प्राप्त किए और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली और अपने कब्जे में सीसीटीवी फुटेज भी ले ली है।

मौके पर पहुंचे डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया कि पुलिस इन तीनों युवकों की गंभीरता से तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि जानकारी के अनुसार डेढ़ लाख से अधिक की रकम लूट ली गई है। जल्द इन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News