अमृतसर जंडियाला निज्जरपुरा टोल प्लाजा पर 4 दिन से चल रहे किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी का आज धरना समाप्त हो गया। इस अवसर पर 11 किसान नेता सरकार द्वारा अमृतसर जेल से रिहा किये गए। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने सभी किसान मज़दूर साथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह उनकी एकता की जीत है।
उन्होंने कहा कि मुख्य मांगे मृतक के किसान के परिवार को उचित मुआवजा और गंभीर घायल किसानों को मुआवजा देना व अन्य मांगे थी। इसके इलावा किसान नेता अमरदीप सिंह गोपी ने जेल के हालात पर व्यंग कसते हुए कहा कि जेल में हवालातियों और कैदियों के लिए बेहद घटिया किस्म की रोटी और सब्जी मिलती है जो मानव अधिकारों का हनन है। 4 दिन टोल प्लाजा बंद होने से करीब 40 से 45 लाख रुपये का टोल प्लाजा कंपनी को नुकसान हुआ है।