अमृतसर : विदेश भेजने के नाम पर लगातार लोगों के साथ ठगी हो रही है। पुलिस द्वारा ठगी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है विकास निवासी गली बोहड वाली बबे वाला खूह अमृतसर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने विदेश जाने के लिए ट्रैवल एजैंट विपुल कौशल निवासी वार्ड-4 सरस्वती स्कूल बलाचौर एसबीएस नगर के साथ संपर्क किया था उसे कनाडा भेजने और वहां पर वर्क परमीट दिलवाने का वादा किया था बदले में उनसे 11 लाख 31,409 रुपए लिए। रुपए लेने के बाद न तो उनको विदेश में भेजा नहीं उनके रुपए वापस किए हैं। रुपयों का लेनदेन गुमटाला बाइपास के नजदीक स्थित कालोनी होली सिटी में हुआ है। उनको ने पुलिस में शिकायत की।