Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

MRSAFPI के 13 कैडेटों की मात्र दो महीनों में एनडीए वं अन्य रक्षा अकादमियों में हुआ चयन

चंडीगढ़: महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट (एमआरएसएएफपीआई), एस.ए.एस. नगर (मोहाली) के 13 कैडेटों की पिछले दो महीनो में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और अन्य रक्षा प्रशिक्षण अकादमियों में चयन होने से एक नया मील का पत्थर स्थापित हुआ है। इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य में सत्ता संभालने के बाद, इस संस्थान की विभिन्न रक्षा प्रशिक्षण अकादमियों में चयनित उम्मीदवार कैडेटों की संख्या 66 तक पहुंच गई है। यह सफलता रक्षा सेवाओं में शामिल होने के इच्छुक युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

उन्होंने बताया कि आठ कैडेट अरमानप्रीत सिंह, केशव सिंगला, सूर्यवर्धन सिंह, फतेहवीर सिंह, सूर्यांश ठाकुर, भाववीर सिंह, राघव शर्मा और साहिल शर्मा एनडीए, खरकवासला (पुणे) में एनडीए-153 कोर्स के लिए शामिल हुए हैं। इसी तरह, अनिकेत शर्मा मध्य प्रदेश के महू में कैडेट्स ट्रेनिंग विंग (सीटीडब्ल्यू) में शामिल हुए, जबकि मानस तनेजा टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस)-52 पाठ्यक्रम के लिए तेलंगाना के सिकंदराबाद में सीटीडब्ल्यू में शामिल हुए। उन्होंने आगे बताया कि वासु मेहता 217 ए.एफ.ए. पाठ्यक्रम के लिए वायु सेना अकादमी (एएफए), डुंडीगल में प्रवेश लिया।

जसकरन सिंह (सीटीडब्लू ऑफ एमआरएसएएफपीआई) एएफए के 217 पाठ्यक्रमों में शामिल हुआ, जबकि प्रशांत कुमार (एमआरएसएएफपीआई सीटीडब्ल्यू)
रिमाउंट वेटनरी कोर सेंटर एंड कॉलेज, मेरठ में 92 आरवीवाईओ के प्रभारी हैं। (रीमाउंटेड पशु चिकित्सा युवा अधिकारी) पाठ्यक्रम में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि कैडेट अरमानप्रीत सिंह ने एनडीए-153 कोर्स के लिए अखिल भारतीय मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि केशव सिंगला ने इसी कोर्स के लिए अखिल भारतीय मेरिट सूची में 15वां स्थान प्राप्त किया है। कैबिनेट मंत्री ने इन कैडेटों को रक्षा सेवाओं में करियर चुनने पर बधाई दी और रक्षा सेवाओं में उनके प्रशिक्षण और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

संस्थान के निदेशक मेजर जनरल अजय एच चौहान, वीएसएम ने कहा कि संस्थान के पांच और कैडेट मार्च 2025 में शुरू होने वाले पाठ्यक्रम के लिए ज्वाइनिंग लेटर का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा 13वें कोर्स के कैडेट्स सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) का साक्षात्कार भी दे रहे हैं।

Exit mobile version