Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

14 दिन में 14 पंजाबी नशे की भेंट चढ़े, नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करे सरकार : सुनील जाखड़

चंडीगढ़/अमृतसर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड ने सोशल मीडिया अकाऊंट एक्स पर लिखा कि 14 दिनों में 14 लोगों की नशे से मौत हुई। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान नशे से मर रहे पंजाबियों की मौतों के दोषी सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करें। जाखड़ ने पोस्ट में लिखा कि भगवंत मान जी, गत साल जब नशे से बड़ी गिनती में लोगों की मौतें हुई थी तो आप सरकार के रूप में काम करने की जगह हजारों बच्चों को लेकर अरदास करवाने (श्री हरिमंदिर साहिब) पहुंच गए थे। सुनील जाखड़ ने श्री दरबार साहिब में अरदास के लिए पहुंचे हजारों बच्चों की फोटो भी शेयर की है।

अब दोबारा फिर से ऐसी दुखद घटनाएं घट रही हैं। गत 14 दिनों 14 मौत नशे से हुई हैं। उन्होंने लिखा कि आप नशे से मर रहे पंजाबियों की मौतों के दोषी सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करें। जिस तरह नशे से उक्त लोगों की मौत हुई। इस तरह के हालात जून 2018 में भी बने थे। जब 23 लोगों की
मौत हुई थी।

इस बार 8 जिलों में यह मौत हुई है। इनमें 3 गुरदासपुर, 2 अबोहर, 2 मोगा, 1 मुक्तसर, 2 फिरोजपुर, 1 फरीदकोट, 1 लुधियाना व 2 अमृतसर मौतें हुई हैं। जाखड़ ने कहा कि इन दुखद मौतों ने पंजाब के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब को आज हमारे नौजवानों की हत्या के इस जघन्य अपराध के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्रभावी और तत्काल कार्रवाई की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य में नशे की समस्या को नियंत्रित करने में बुरी तरह विफल रही है और गांवों और कस्बों में आसानी से नशे की उपलब्धता की रोजाना खबरें आ रही हैं। जाखड़ ने कहा कि पंजाब ड्रग माफिया की गहरी पकड़ में है और यह नेताओं के मार्गदर्शन में हो रहा है।

Exit mobile version