Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राज्य के GST संग्रह में हुई 16.61 फीसदी की वृद्धि: वित्त मंत्री Harpal Cheema

Harpal Singh Cheema

Harpal Singh Cheema

चंडीगढ़ : जीएसटी (GST) संग्रह में आई वृद्धि को लेकर वित्त मंत्री हरपाल चीमा (Harpal Cheema) ने कहा कि राज्य ने नवंबर तक जीएसटी संग्रह में 16.61 फीसदी की वृद्धि हासिल की है। वहीं उत्पाद शुल्क से राजस्व में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 के पहले 8 महीनों के दौरान 11.45 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की गई। मंत्री ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में शुद्ध जीएसटी संग्रह में 1987.62 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की गई है। जिसमें, 2022-23 में नवंबर तक 11,967.76 करोड़ रुपए के संग्रह के मुकाबले 13,955.38 करोड़ रुपए का शुद्ध राजस्व संग्रह हुआ है।

उत्पाद शुल्क से राजस्व संग्रह में प्राप्त वृद्धि का खुलासा करते हुए, चीमा ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में उत्पाद शुल्क से कुल राजस्व 5,947.47 करोड़ रुपए है, जो 2022-23 के पहले 8 महीनों में 5,336.61 करोड़ रुपए के मुकाबले 610.86 करोड़ रुपएकी वृद्धि दर्ज करता है। वित्त मंत्री ने कहा कि नवंबर तक वैट, सीएसटी, जीएसटी, पीएसडीटी और उत्पाद शुल्क से शुद्ध राजस्व संग्रह 2022-23 में इसी अवधि के दौरान इन संसाधनों से 2,1921.46 करोड़ रुपए के शुद्ध संग्रह की तुलना में 13.89 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

Exit mobile version