Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लोकसभा चुनाव के लिए जिले में 16000 कर्मचारी-अधिकारी देंगे ड्यूटी

लुधियाना: जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के लिए कर्मचारियों व अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी। वीरवार को एडीशनल डिप्टी कमिश्नर मेजर अमित सरीन ने बचत भवन में सभी विभागों के अफसरों के साथ बैठक की और उन्हें कर्मचारियों व अधिकारियों का डाटा डीआईएसई कैप्शूल सॉफ्टवेयर में अपडेट करने के आदेश दिए। जिले में लोकसभा चुनाव में 16000 के करीब कर्मचारी व अधिकारी ड्यूटी देंगे।

एडीसी ने राज्य व केंद्र सरकार के सभी विभागों को कहा है कि वो जल्दी से जल्दी अपना डाटा साफ्टवेयर पर अपलोड कर दें ताकि चुनाव की घोषणा के साथ ही काम शुरू किया जा सके। एडीसी अमित सरीन ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कर्मचारियों व अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जानी हैं, इसलिए प्रशासन के पास जिले के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों का डाटा होना जरूरी है। ताकि किसी भी कर्मचारी व अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जा सके। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रजाइडिंग अफसर, माइक्रो ऑब्जर्वर, पोलिंग स्टाफ समेत अलग-अलग कई तरह की डय़ूटियां दी जानी हैं।

एडीसी ने कर्मचारियों से अपील की है कि चुनाव ड्यूटी निभाने में आनाकानी न करें। उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही कर्मचारियों की चुनाव से संबंधित ट्रेनिंग भी शुरू हो जाएंगी। एडीसी ने कहा कि जो भी जानकारी विभागों द्वारा दी जाएगी उसकी प्रशासनिक स्तर पर जांच भी की जाएगी इसलिए कर्मचारियों व अधिकारियों की सही और विस्तृत जानकारी अपलोड करें। एडीसी ने चेतावनी दी है कि विभाग प्रमुख किसी भी कर्मचारी की जानकारी न छुपाएं। अगर ऐसा किया तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Exit mobile version