Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जालंधर के 19 वर्षीय युवक की इंग्लैंड में ब्रेन हेमरेज से हुई मौत, बेहतर भविष्य की उम्मीद में गया था विदेश

गिद्दर पिंडी: जालंधर के एक युवक की इंग्लैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान लोहियां खास के गांव गिद्दर पिंडी निवासी गुरवंशदीप सिंह के रूप में हुई है। मृतक की उम्र महज 19 वर्ष थी, जो उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड गया था। कल परिवार को अपने बेटे की मौत की खबर मिली, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

बेहतर भविष्य की उम्मीद में गया था इंग्लैंड

गिद्दड़पिंडी गांव निवासी गुरवंशदीप सिंह मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे। वह बेहतर भविष्य की उम्मीद में इंग्लैंड गया था। कल उनके दोस्तों ने उनके परिवार को उनकी मौत की दुर्भाग्यपूर्ण खबर दी। बताया जा रहा है कि गुरवंशदीप सिंह 13 जुलाई को भारत से इंग्लैंड गया था।

ब्रेन हेमरेज से हुई मौत

मृतक के दोस्तों ने परिवार को बताया कि वह दो-तीन सप्ताह तक ठीक थे, उसके बाद धीरे-धीरे उनकी तबीयत खराब होती गई। उन्हें 22 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार उनके मस्तिष्क में खून के थक्के जम गए थे और कथित तौर पर ब्रेन हेमरेज से उनकी मौत हो गई। परिवार को बताया गया कि गुरवंशदीप को ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। परिवार ने भारत सरकार और राज्य सरकार तथा संस्थाओं से बेटे के शव को भारत लाने में मदद की अपील की ताकि अंतिम संस्कार पूरा हो सके।

Exit mobile version