गिद्दड़बाहा (शक्ति जिंदल) : थाना कोटभाई पुलिस ने नाबालिग को बहलाने व टैक्सी कार छिनने के आरोप में 2 नौजवानों खिलाफ मामला दर्ज कर किया था। खास बात यह है कि थाना कोटभाई पुलिस की ओर से डीएसपी अवतार सिंह के नेतृत्व में मात्र कुछ घंटों में ही मामले को सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को काबू कर लिया है।
गिद्दड़बाहा के डीएसपी अवतार सिंह ने प्रैस कान्फै्रंस दौरान बताया कि कथित आरोपी जशनदीप सिंह व संदीप सिंह जोकि फर्नीचर की दुकान पर काम करते थे की ओर से 8 दिसंबर को इलाके की एक नाबालिग लड़की को पहले बहलाकर अपने साथ ले गए जिसके संबंध में थाना कोटभाई पुलिस की ओर से उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया गया।
जबकि इस दौरान उनकी ओर से गिद्दड़बाहा वासी टैक्सी ड्राइवर सिमरजीत सिंह से संपर्क करते हुए उसको फोन कर मल्लन गांव जाने हेतु टैक्सी किराए पर ली व गांव धूलकोट के समीप पहुंच कथित आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर उसे कार से बाहर फेंक दिया व कार लेकर फरार हो गए।
डीएसपी अवतार सिंह ने बताया कि इस घटनाक्रम के बाद मात्र कुछ घंटों में ही जांच-पड़ताल कर कथित आरोपियों को काबू कर मामले को सुलझाया गया। डीएसपी अवतार सिंह ने बताया कि इस सबंधी कथित दोनो आरोपियों से पुछताछ जारी है व आगे की कार्यवाही जांच के बाद की जाएगी।