Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

5 साल में योग्यता के आधार पर 2 लाख युवाओं को दी जाएगी सरकारी नौकरियां: CM Saini

लाडवा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार आगामी 5 सालों में योग्यता के आधार पर युवाओं को 2 लाख सरकारी नौकरियां देगी। इस सरकार ने पिछले 10 सालों में 1 लाख 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी है। इस सरकार ने युवाओं को सरकारी नौकरियां देने के साथ-साथ अपना रोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को लाडवा के इंदिरा गांधी नैशनल कालेज में आयोजित 51वें वार्षिक उत्सव स्वर्ण जयंती समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले सीएम नायब सैनी, लैफ्टिनैंट जनरल एसके सैनी व कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान पवन गर्ग ने हवन यज्ञ में आहुति डाली व कालेज संस्थापक स्व. ओमप्रकाश गर्ग की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने कालेज में पौधारोपण किया, शिक्षण संस्थान को 21 लाख रुपए अनुदान राशि देने की घोषणा की व कालेज की स्वर्ण जंयती पर समारिका का भी विमोचन किया।

Exit mobile version