बठिंडा: मौड़ पुलिस थाना ने ट्रासफार्मर से ताबा चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर 10 किलोग्राम ताबा बरामद किया है। मौड़ पुलिस के सहायक थानेदार धर्मवीर सिंह ने बताया कि इलाके में पिछले कुछ समय से ट्रांसफार्मर से ताबा चोरी करने की वारदाते बढ़ी तो पुलिस ने आरोपियों की तलाश में अभियान चलाया। इसमें मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने जसप्रीत सिंह वासी दोलतपुरा व मनप्रीत सिंह वासी मंडी खुर्द के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी लोगों से पूछताछ के बाद करीब चोरी किया 10 किलोग्राम ताबा भी बरामद किया गया है। वही नंदगढ़ पुलिस ने श्री दुर्गा माता मंदिर गांव चुघेकला में गोलक से चोरी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मंदिर कमेटी के प्रधान काला राम ने पुलिस के पास शिकायत दी थी कि कुलविंदर कौर वासी चुघेकला ने पिछले दिनों श्री दुर्गा माता मंदिर में रखे गोलक से चोरी कर ली थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।