पटियाला के जुल्का थाने के अंतर्गत आने वाले गांव बुधमोर में कल शाम 2 बहनें अपने परिवार के साथ खेतों में काम करने गई थीं, लेकिन उनमें से दो बहनें खेतों के पास टांगरी नदी के किनारे अमरूद तोड़ने चली गईं। अचानक एक लड़की का पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगी तो उसने अपनी बहन को बुलाया, लेकिन जब दूसरी बहन अपनी बहन को बचाने गई तो वह भी डूब गई। टांगरी नदी में डूबने से दोनों बहनों की मौत हो गई। दोनों के शव गोताखोरों ने टांगरी नदी से बाहर निकाल लिए हैं, दोनों लड़कियों की पहचान मंजू देवी उम्र 12 साल और मंदीप कौर उम्र 9 साल के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े :- पत्रकार Ravi Gill आत्महत्या मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने खत्म किया धरना
इस मौके पर दोनों बच्चों के माता-पिता का कहना है कि हमारे बच्चे हमारे साथ खेतों में गए थे और जब टांगरी नदी के किनारे गए तो डूब गए। दोनों की मौत हो चुकी है। परिवार में 6 बहनें थीं जिनमें से 2 की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हम दिहाड़ी मजदूर हैं, सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए।