Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चंडीगढ़ के सभी प्राइवेट स्कूलों में 25% EWS कोटे की एडमिशन हो अनिवार्य: Prem Garg

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता प्रेम गर्ग ने कहा है कि चंडीगढ़ के निजी शैक्षणिक संस्थानों में, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटे के प्रवेश को सभी स्कूलों के लिए अनिवार्य बनाया जाए। इस निर्देश का पालन करने का उद्देश्य यह है कि इन स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए स्थायी और समानांतर समाधान सुनिश्चित किया जाए। कुछ प्राइवेट स्कूल EWS कोटे की 25% एडमिशन से बचने के लिए जो माइनॉरिटी स्टेटस ले रहे हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को चाहिए के सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए EWS कोटे की एडमिशन अनिवार्य करें।

समाज के हर वर्ग को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के महत्त्व को मानते हुए, ई डब्ल्यू एस कोटा प्रवेशों को सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए अनिवार्य बनाने का निर्णय समावेशी और विविध शैक्षणिक वातावरण बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को पुनर्बलित करता है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग ने कहा कि यह कदम आर्थिक रूप से कमजोर परिस्थितियों से आने वाले छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच प्रदान करके समानिकरण और एक समृद्ध भविष्य की दिशा में महत्त्वपूर्ण योगदान करेगा और इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए ।

Exit mobile version