विज्ञापन

नाभा में ड्रग लेने से 25 साल के युवक की मौत

नाभा: नाभा में पिछले दिनों 25 वर्षीय युवक की ड्रग लेने से मुत्यु हो गई थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मृतक के पिता के बयानों के आधार पर नाभा कोतवाली की ओर से 7 व्यक्तियों, जिनमें चार महिलाए हैं और तीन पुरूषों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें गांव रोहटी छन्ना की.

नाभा: नाभा में पिछले दिनों 25 वर्षीय युवक की ड्रग लेने से मुत्यु हो गई थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मृतक के पिता के बयानों के आधार पर नाभा कोतवाली की ओर से 7 व्यक्तियों, जिनमें चार महिलाए हैं और तीन पुरूषों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें गांव रोहटी छन्ना की महिला सरपंच गुरप्रीत कौर भी है। उसके साथ तीन औरतें इस काम में शामिल है, इसमें महिला सरपंच का अहम रोल रहा है। डीएसपी नाभा ने बताया कि 31 जनवरी को हमें सूचना मिली थी कि एक लड़के की नशे कारण मृत्यु हो गई है, जिसके चलते हमारी टीम ने 31 जनवरी को ही तीन व्यक्तियों के खिलाफ मृतक लड़के के पिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया था और चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है, इसमें एक गांव रोहटी छन्ना की सरपंच भी है, जिसने ड्रग मनी के संबंध में 20 हजार की रिश्वत भी ली, वो भी बरामद की है।

इसके इलावा एक गुरकीरत सिंह नाम का व्यक्ति है उस पर सात एफआईआर दर्ज हैं, एक जसवीर सिंह उर्फ काली उस पर 13 एफआईआर दर्ज है। एक चरन पत्नी मलकीत सिंह पर आठ मामले दर्ज हैं। मनजीत कौर पत्नी फौजा पर भी एफआईआर दर्ज है। डीएसपी ने कहा कि हम रोहटी छन्ना की सरपंच के घर चैकिंग भी करेंगे वहां से जो भी मिलेगा उसके मुताबिक कार्यवाही करेंगे। दूसरी तरफ महिला सरपंच का कहना है मुझ पर झूठी रंजिश के कारण पुलिस कार्यवाही कर रही है। सरपंच का कहना है कि किसी लड़की को छुड़वाने आई थी मुङो धक्के से बंद कर दिया है, जो भी नशा बिक रहा है पुलिस की सहमती से बिक रहा है।

Latest News