Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

डेरा बाबा नानक में फसल की कटाई के बाद 2kg हेरोइन बरामद

गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में गांव हरूवाल में फसल की कटाई के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को 2 किलो हेरोइन मिली। इस संबंध में डीएसपी मनिंदरपाल सिंह और एसएचओ बिक्रम सिंह ने कहा कि डीजीपी गौरव यादव और एसएसपी बटाला अश्विनी गोटियाल के निर्देश पर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले डेरा बाबा नानक थाने के अंतर्गत हरूवाल गांव से 15 किलो हेरोइन बरामद की गई थी और इस संबंध में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।

धन की कमी से हैं परेशान तो न गवाएं ये मौका, साल के आखरी चंद्र ग्रहण की रात कर लें ये उपाय

उन्होंने कहा कि उक्त हेरोइन के अलावा 2 किलोग्राम हेरोइन, जो उस समय बरामद नहीं हुई थी, की पुलिस इलाके में तलाश कर रही थी। आज हरूवाल गांव में धान की फसल कटने के बाद जब पुलिस ने एक बार फिर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया तो पुलिस को एक खेत से एक लिफाफा बरामद हुआ, जिसमें से 2 किलो हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हेरोइन को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version