Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्रदूषण बोर्ड के खिलाफ खन्ना की रोलिंग मिलों में 3 दिन हड़ताल की घोषणा

मंडी गोबिंदगढ़: प्रमुख लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ में लगभग 250 रोलिंग मिलों को कोयला बंद कर पी.एन.जी. गैस प्रयोग करने के आदेश जारी होने के बाद अब प्रदूषण बोर्ड ने एशिया की प्रमुख अनाज मंडी खन्ना की लगभग 50 रोलिंग मिलों को ऐसे ही नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है, जिससे लोहा उद्योग जगत में भय का वातावरण है, जिसके विरोध में आज स्माल स्केल स्टील री रोलर्ज एसोसिएशन की एक आपातकालीन बैठक गोल्डन ग्रेन क्लब खन्ना में बुलाई गई, जिसमें सभी उद्यमियों ने खन्ना क्षेत्र की सभी रोलिंग मिलों की ओर से 3 दिन की हड़ताल करने की घोषणा की। खन्ना की सभी रोलिंग मिलों में यह हड़ताल 10 जनवरी से 12 जनवरी तक रहेगी, जिसमें सभी रोलिंग मिलों ने उत्पादन ठप्प रखने का फैसला किया।

बैठक में कहा गया कि मंडी गोबिंदगढ़ की तरह खन्ना की रोलिंग मिलों के लिए भी एन.जी.टी. में गैस अनिवार्य करने की पटीशन दाखिल कर दिया गया है। गौरतलब है कि एक तरफ मंडी गोबिंदगढ़ की रोलिंग मिलों के केस में एन.जी.टी. ने आल इंडिया स्टील री रोलर्ज एसोसएिशन के जबाव के बाद नर्म रूख अपनाते हुए गैस कंपनियों का एकाधिकार खत्म कर गैस के दाम कम करने के लिए केन्द्रीय सरकार और केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड को तलब किया है ताकि रोलिंग मिलों को गैस प्रयोग करने के लिए सहमति ली जा सके। दूसरी ओर प्रदूषण बोर्ड ने बिना कोई एन.जी.टी. के आदेशों का इंतजार किए खन्ना की रोलिंग मिलों को भी बंद करने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया है।

इस बैठक में इस बात का खुलासा किया गया कि प्रदूषण बोर्ड द्वारा अपने आदेशों में केवल मंडी गोबिंदगढ़ को 31 दिसम्बर 2023 तक कोयला चलाने की अनुमति दी थी लेकिन इसमें खन्ना की रोलिंग मिलों को कोई जिक्र नहीं था। खन्ना की रोलिंग मिलों द्वारा गैस कम्पनी से गैस करारनामे को अंतिम रूप दिया जा रहा था और गैस की कीमतें पर विचार चल रहा था एैसी परिस्थितियों में प्रदूषण बोर्ड द्वारा रोलिंग मिलें बंद कर लाखों कर्मचारियों के भविष्य को दांव पर लगा दिया है दूसरा बोर्ड ने पंजाब व केन्द्र सरकार का जी.एस.टी. राजस्व घटाने के रास्ता अपना लिया है । इस बैठक में स्माल स्केल स्टील री
रोलर्ज एसोसिएशन (स्मासरा ) की हड़ताल में आल इंडिया स्टील री रोलर्ज एसोसएिशन (आईसरा) ने भी साथ देने का फैसला किया।

Exit mobile version