Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हथियार के बल पर पैट्रोल पंप से 6.40 लाख रुपए लूटने वाले 3 लुटेरे गिरफ्तार

लुधियाना: पैट्रोल पंप से लाखों रुपए लूटने के मामले में थाना डेहलों की पुलिस ने 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। लुटेरों ने 9 मार्च की देर रात को गांव रिनयां के नजदीक पैट्रोल पंप पर लुटेरों ने हथियार के बल पर पैट्रोल पंप से 6.40 लाख रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की पहचान गांव जसपाल बांगर निवासी हरतेज सिंह, गांव शंकर निवासी भवनवीर सिंह व गांव बूल निवासी अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है। एसीपी साऊथ हरजिंदर सिंह ने बताया कि लुटेरों ने 9 मार्च की देर रात को हथियारों के बल पर पैट्रोल पंप के सेल्समैन से 26 हजार 450 रुपए और आईटी रूम में पड़ी तिजोरी में से 6 लाख 13 हजार 450 रु पए निकालकर कुल 6 लाख 40 हजार रु पए लूटकर फरार हो गए। उसके बाद अनिल कुमार के बयानों के आधार पर तीन लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की गई। जांच दौरान तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर तीन लाख 80 हजार रु पए कैश व बाइक बरामद किया है। इस मामले में एक अन्य आरोपी की तालाश की जा रही है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों का एक दिन का रिमांड हासिल कर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version